बिग ब्रेकिंग–पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़,दरोगा सहित बदमाश घायल,

0

देहरादून स्तिथ बसंत विहार में हुई लूट की घटना के संदिग्धों के साथ देहरादून पुलिस की मुठभेड़ देखने को मिली जहां पुलिस,उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से संदिग्ध बदमाशों का पीछा करते हुए आ रही थी। देहरादून के आशारोड़ी जंगल में बिहारीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई,जिसके बाद इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया,हालांकि फरार बदमाश की कुछ देर बाद ही गिरफ्तारी हो गई थी

बदमाशों के साथ मुठभेड़ में उत्तराखंड पुलिस का एक SI भी घायल हुआ है। बदमाशों के साथ मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही SSP भी मौके पर पहुंच गए> बदमाश और SI दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही थी। पुलिस ने दूसरे बदमाश को जंगल से ही अरेस्ट कर लिया. दोनों बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार मिले हैं. इनमें एक पिस्टल कंट्री मेड और एक 315 बोर का देसी तमंचा बरामद हुआ।

13 अप्रैल को दिन में बसंत विहार में अनुराग चौक के पास तीन बदमाशों ने पर्ल हाइट सोसाइटी में फलों के कारोबारी विकास त्यागी के फ्लैट में लूट की घटना को अंजाम दिया था। विकास त्यागी के फ्लैट में घुसकर बदमाशों ने उन्हें हथियारों के बल पर डरा धमकाकर साढ़े सात लाख रुपए और 20 तोले सोने की लूट की थी। दिन दहाड़े हुई लूट की इस वारदात से राजधानी देहरादून में हड़कंप मच गया था। दरअसल 14 अप्रैल को देहरादून में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा होनी थी। इसलिए देहरादून को हाई सिक्योरिटी जोन बनाया गया था, उससे पहले हुई इस दुस्साहसिक लूट की घटना ने पुलिस विभाग को हिला दिया।

देहरादून में लूट की घटना के बाद पुलिस विभाग में मचे हड़कंप के बीच SSP ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाने के निर्देश दिए थे. पुलिस टीमें लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थीं. पुलिस टीम ने 14 अप्रैल को लूट के एक आरोपी ओमवीर को अरेस्ट किया था. आरोपी लुटेरे ने पूछताछ में बताया था कि उसने घटनास्थल की रेकी की थी। ओमवीर ने ही बदमाशों को घटनास्थल तक पहुंचाया भी था।

दो लुटेरों से हुई पुलिस की मुठभेड़: ओमवीर से मिले इस महत्वपूर्ण इनपुट के बाद पुलिस मुख्य तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश बिहारीगढ़ के आसपास हैं. इस पर दून पुलिस ने बिहारीगढ़ पुलिस के साथ बिहारीगढ़ सहारनपुर क्षेत्र से संदिग्धों का पीछा करते हुए आशा पर चेकिंग बढ़ा दी. बदमाशों ने आशारोड़ी पर चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी. बदमाशों की गोली से SI सुनील नेगी घायल हो गए। मुठभेड़ में बदमाश फुरकान को गोली लगी जबकि वसीम कुछ देर बाद जंगल से ही पकड़ लिया गया।

Share this News!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed