पढ़ाई का तनाव बिगाड़ रहा हार्मोन का संतुलन,दो साल के सोध में 200 किशोरियां मिली पीड़ित
घर परिवार का दखल,पढ़ाई, करियर बनाने का तनाव किशोरियों के हारमोंस को बिगाड़ रहा है और इसका विपरीत असर बड़े खतरे की ओर ले जा रहा है,
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की स्त्री रोग विभाग ने 13 से 18 वर्ष की 500 किशोरियों पर शोध किया, 2 साल चले इस शोध में करीब 200 किशोरियां पॉलिसिस्टिक ओबरी सिंड्रोम (पीसीओएस)से पीड़ित मिली, इनको कच्ची उम्र में ही कई शारीरिक समस्याएं परेशान कर रही है
इनमें कई शारीरिक परेशानी व असमानता,अनियमित पीरियड्स,मोटापा,चेहरे पर अत्यधिक बाल के साथ चेहरे पर मुंहासे भी सामान्य से अधिक मिले,यह बहुत ही चिंताजनक है
क्या है पॉलीसिस्टिक सिंड्रोम👇
पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम की वजह से महिलाओं में फीमेल हार्मोन की बजाय मेल हार्मोन बढ़ने लगता है,अंडाशय में गांठे बनने लगती है,विशेषज्ञों के मुताबिक पॉलीसिस्टिक सिंड्रोम का इलाज पूरी तरह संभव नहीं है