देहरादून के राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता में ओरल हेल्थ कैंप का आयोजन,डॉक्टर मनोज कुमार सिंह रहे मौजूद

0

भारत सरकार के एनएचएम प्रोग्राम के तहत उत्तराखंड में भी ओरल हेल्थ प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात दंत चिकित्सक द्वारा ओरल हेल्थ कैंप का आयोजन समय-समय पर किया जाना सुनिश्चित हुआ है जिसके चलते देहरादून जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर के दंतचिकित्सक डॉ मनोज कुमार सिंह एंव टीम के द्वारा दिनांक 10 मई 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता में ओरल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया,

साथ ही टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को आरबीएसके काउंसलर रीना भंडारी द्वारा तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई

रायपुर में आयोजित कैंप में करीब 80 से अधिक छात्र-छात्राओं का दंत परीक्षण एवं दांतों की बीमारियों के बारे में भी बताया गया जहां इस मौके पर कैंप में टूथब्रश टूथपेस्ट एवं माउथवॉश का वितरण भी किया गया,साथ ही तंबाकू कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित की गई प्रतियोगिता में जीतने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया गया


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर के दंतचिकित्सक डॉक्टर मनोज कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि समय रहते दांतों के परीक्षण एवं उचित देखभाल से हम दांतों से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचे रह सकते हैं एवं उक्त प्रकार के ओरल हेल्थ कैंपों का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहेगा जिससे कि आम जनमानस को अपने मुंह एवं दांतों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके।

(*डाक्टर मनोज कुमार सिंह, दंत चिकित्सक,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर देहरादून*)

Share this News!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed