मंत्री गणेश जोशी ने दिल्ली वासियों से की अपील,आगामी 25 मई को अधिक संख्या में मतदान कर तीसरी बार बनाए नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत घोंडा विधानसभा में दिल्ली स्थित यमुना विहार और भजनपूरा में भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन बतौर मुख्य अथिति जनसभा को सम्बोधित किया,इस दौरान जोशी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभा में उपस्थित महिलाओं,बुजुर्गों व युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए समर्थन मांगा,उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विकास की अभूतपूर्व गाथा लिख रहा है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की और किसान से लेकर जवान तक तथा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक हर वर्ग और क्षेत्र के लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा यह चुनाव भारत को विकसित और शक्तिशाली भारत बनाने का चुनाव है।एक ओर भ्रष्टाचारी पार्टियां और उनके भ्रष्टाचारी गठबंधन है और दूसरी ओर प्रधानमंत्री हैं जो भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहते हैं,प्रधानमंत्री का हर पल हर क्षण देशवासियों को समर्पित है
गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कश्मीर से धारा-370 का अंत हुआ है। तीन तलाक जैसी कुप्रथा ख़त्म हुई है। आज अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण का सपना साकार हुआ है
इसी दौरान गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर भाजपा भारी मतों से विजय होने जा रही है,वहीं दिल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए विकसित भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए दिल्ली वासियों से आगामी 25 मई को अधिक संख्या में मतदान करने का आव्हान किया।
इस अवसर पर दर्जाधारी कैलाश पंत, मंडल अध्यक्ष पुनीत गावा, गिरीश बलूनी आदि उपस्थित रहे।