मोरी के सालरा गांव में लगी आग,अभी तक आठ मकानो के जलने की सूचना–आग बेकाबू
मोरी विकास खंड के सालरा गांव में एक मकान में शॉर्ट सर्किट होने से गांव में भीषण आग लग गई है। इस अग्नि कांड में ख़बर लिखे जाने तक सात से आठ मकानों के जलने की सुचना मिली है। अभी भी गांव में आग बेकाबू बनी हुई है। प्रचंड आग ने पूरे गांव को अपने आगोश में ले रखा है। अग्निकांड की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल आग बुझाने के लिए राज्य सरकार से हेलीकॉप्टर की मांग कर रहे हैं। गांव में पूर्व से पानी का संकट बना रहता था। घटना की सूचना मिलते ही मोरी व आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की तरफ पैदल रवाना हो गए हैं। आपको बताते चले कि उक्त गांव अभी भी सड़क मार्ग से 7 से आठ किमी पैदल दूरी पर है। और गांव में 75 से 80 परिवार रहते हैं। क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री धामी को फोन कर आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की।