सीएमओ संजय जैन की नई पहल,विभाग ने बनवाये कुष्ठ पीड़ितों के दिव्यांग प्रमाण पत्र
जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में आयोजित दिव्यांग शिविर में स्वास्थ्य विभगा के सहयोग से कुष्ठ पीड़ित रोगियों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये। केकेएम कुष्ट आश्रम, नालापानी रोड़, अधोईवाला से चार कुष्ठ रोगियों देवानंद, जयलाल, शमसुद्दीन और सरस्वती देवी को विभागीय वाहन द्वारा आश्रम से जिला चिकित्सालया ले जाया गया। जहां विभाग द्वारा सभी रोगियों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया पूर्ण कर दिव्यांग बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र हेतु संस्तुति प्रदान की गयी।
ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व सी0एम0ओ0 देहरादून द्वारा एक नयी पहल प्रारम्भ करते हुए यह निर्देश दिये गये थे कि कुष्ठ पीड़ित रोगियों को विभागीय वाहन द्वारा दिव्यांग बोर्ड स्थल तक ले जा कर उनके दिव्यांग प्रमाण पत्र बनावाने हेतु विभाग द्वारा समस्त व्यवस्था की जायेगी।
कुष्ठ रोगियों के सहयोग हेतु जिला कुष्ठ प्रकोष्ठ से एन एम एस श्री बी पी गौड़, हेल्थ एजुकेटर श्री स्वाराज सिंह, कनिष्ठ सहायक अभिषेक त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।