वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट किया पेश, कांग्रेस ने साधा निशाना।
देहरादून –वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में पूर्ण बजट पेश किया जिसमे गरीब , युवा ,महिला और किसान को विशेष महत्व दिया गया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प विकसित भारत के तहत इस बजट को मील का पत्थर माना जा रहा है…!!!
वहीं बजट को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा 2024 का पूर्ण बजट 2047 के डेवलपमेंट भारत के बजट की झलक बताई जा रही है यह कहां तक जायज है,उन्होंने कहा कि इस बार जनता को बजट से ओल्ड पेंशन स्कीम और अग्निवीर योजना को लेकर सकारात्मक उम्मीद थी लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला,कहा इस बजट से आम जनता को निराशा हाथ लगी है।