गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,

0

देहरादून जनपद–दिनांक 02-03/08/24 की रात्रि में थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत नंदा की चौकी स्थित पुल के नीचे नदी किनारे शमशान घाट के पास 02 गायों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काट कर मार दिया था, इस संबंध में थाना प्रेम नगर पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 158/2024 धारा 5/11 (1) गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक प्रवीण सैनी के सुपुर्द की गई।

उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष प्रेमनगर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरो का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा सर्विलांस के माध्यम से भी अज्ञात गौवंश तस्करों के संबंध में लाभप्रद सूचना प्राप्त की गई।

अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयासरत रहते हुए आज दिनांक 22.8.2024 को प्रेम नगर पुलिस द्वारा गौकशी की घटना में शामिल 01 अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर नंदा की चौकी प्रेमनगर में शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गई 01 अदद कुल्हाड़ी बरामद की गई, जिस पर अभियोग में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी। अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर घटना को अपने 03 अन्य साथियो के साथ मिलकर कारित करना बताया गया। पुलिस द्वारा घटना में शामिल अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार suddhowala भेजा गया है।

अभियुक्त से बरामद माल

(1)- 01 अदद कुल्हाड़ी

नाम पता अभियुक्त

1- अब्दुल नियाज उर्फ रहमान पुत्र श्री सत्तार निवासी मंसूर कॉलोनी, थाना मंडी, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष

Share this News!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed