प्रदेश में आए दिन बच्चों के साथ बढ़ रहे अपराधों को लेकर बाल आयोग ने किया कार्यशाला का आयोजन,पढ़ाया जागरूकता का पाठ

0


आज दिनांक 02.09.2024 को उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वाधान में हरिद्वार जनपद में बच्चों से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि आयोग की मा0 अध्यक्ष महोदया डा0 गीता खन्ना का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यशाला जनपद हरिद्वार के प्रतिष्ठित डी0ए0वी0 स्कूल में आयोजित की गई, जिसमें जनपद के करीब 260 प्राईवेट स्कूलों के छात्र-छात्राआंे द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रदेश में आये दिन बच्चों के साथ बढ रही अपराधिक घटनाओं, बच्चों के शोषण, बालश्रम जैसे अपराधों के रोकथाम हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था। मा0 अध्यक्ष डा0 गीता खन्ना द्वारा विस्तृत रूप से बच्चों के सर्वांगीण विकास, गुरूकुल शिक्षा, बच्चों के देश के गौरवमयी इतिहास, सनातन धर्म की शिक्षा तथा शिक्षा के साथ साथ बच्चों को नैतिक शिक्षा एंव आत्मरक्षा का बौध कराये जाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।

मा0 अध्यक्ष महोदया द्वारा कहा गया कि समय समय पर बच्चों के सर्वागीण विकास के दृष्टिगत विद्यालयों में इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन कराया जाते रहना चाहिये, जिससे बच्चों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम, पोक्सो,पी0टी0ए0, शिकायत प्रकोष्ठ, चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर- 1098, उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग दूरभाष संख्या- ईमेल आई0डी0- आदि का आवश्यक रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रशासन की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की गई, साथ ही इस प्रकरण पर उच्चस्तर पर कार्यवाही के लिये पत्र जारी किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोग के मा0 सदस्य श्री विनोद कपरवाण जी द्वारा की गई। कार्यक्रम में आयोग के अनुसचिव डा0 एस0के0सिंह, श्री आशुतोष भण्डारी, जिला शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, श्री अनुराग भदौरिया, जिला प्राबेशन अधिकारी, जिलाा कार्यक्रम अधिकारी, श्रम प्रर्वतन अधिकारी, पुलिस साईबर क्राईम, डी0ए0वी0 स्कूल के प्रधानाचार्य, विभिन्न विद्यालयों के निदेशक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहें।

Share this News!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed