बड़ी खबर–आइटीबीपी का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त,वाहन में कुल 39 जवान सवार,कई घायल
टिहरी जनपद के ताछिला के पास ITBP की बस दुर्घटना,कई जवान घायल।
ऋषिकेश चंबा एनएच पर ताछिला के पास पलटी ITBP की बस।
बस में कुल-39 जवान थे सवार,
08 जवान बताए जा रहे घायल।
घायलों को फकोट एम्बुलेंस सीएचसी खाडी ला रही हैं।
नरेन्द्रनगर से भी एमबुलेंस रवाना।
नरेंद्रनगर थानाध्यक्ष जी डी भट्ट ने दी घटना की जानकारी।
कुछ घायलों को मौके पर दिया जा रहा फस्टएड।