कैबिनेट मंत्री की ये बड़ी सीख,नियमों का पालन करने में नहीं छोड़ी कोई कोर कसर,अपना काफिला छोड़कर रिक्शे पर बैठकर की सवारी
देहरादून मसूरी–उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एक कार्यक्रम से लौटते हुए शाम को मसूरी स्थित माल रोड पहुंचे जहां उन्होंने अपना भारी भरकम काफिला छोड़कर रिक्शे पर बैठक माल रोड पर सवारी की, फिर भीड़भाड़ वाले इलाके से स्कूटी में सवार होकर पिक्चर पैलेस चौक पर पहुंचे,यानि ये दिखाता है कि मंत्री साहब के लिए प्रजा पहले है इसलिए किसी को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए मंत्री जोशी ने रिक्शे पर बैठक बाकी लोगों को भी बड़ा मैसेज देने की कोशिश की हालांकि शायद ही उत्तराखंड में किसी नेता के द्वारा इस तरफ की मिशाल पेश करने की कोशिश की गई हो लेकिन इस तस्वीर से बयां होता है कि गणेश जोशी दूसरे नेताओं के लिए कितनी बड़ी सीख है
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी माल रोड पर 5:00 से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक वाहनों के लिए प्रतिबंधित है ऐसे में माल रोड पर वाहनों के चलने से देश-विदेश से मसूरी माल रोड घूम रहे पर्यटकों को कहां से दिक्कत होती है जिसको लेकर उन्होंने अपने वाहनों के काफिले को माल रोड के बाहर छोड़कर रिक्शे से चले और भीड़भाड़ इलाके से स्कूटी के माध्यम से पिक्चर पहले चौक पहुंचे उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि वह नियमों का पालन करें माल रोड पर प्रतिबंधित समय पर वाहन ना चलाएं और जब वह दो पहिया वाहन से चले तो हेलमेट हर हाल में पहने
उन्होंने कहा कि मसूरी के विकास के लिए वह लगातार विभिन्न योजनाओं के तहत काम कर रहे हैं माल रोड को सुंदर और व्यवस्थित किया जाने को लेकर सरकार द्वारा 7 करोड रुपए से ज्यादा खर्च किए गए हैं वहीं माल रोड को और बेहतर किए जाने के लिए काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश की विकास के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार काम कर रहे हैं और उनका पूरा विश्वास है कि हमारा प्रदेश तेज गति से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है