जमीन खरीदने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला आया सामने, शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित
राजधानी देहरादून में आश्रम तथा स्कूल बनाने के नाम पर लोगों को मुनाफे का लालच देकर उनसे जमीन खरीदवाने के एवज में करोड़ों की धोखाधडी का मामला सामने आया है,जहां सूचना मिलते ही तत्काल एसएसपी देहरादून द्वारा संज्ञान लेकर 16 अभियुक्तों के विरूद्ध कराया अभियोग पंजीकृत किया गया है,एसएसपी अजय सिंह द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमें गठित कर रवाना करने के निर्देश दिए गए गए,अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है,हालांकि इससे पहले भी अभियुक्त के विरुद्ध देहरादून सहित अन्य राज्यों में डेढ़ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं