उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बारात पहुंचने से पहले दुल्हन लापता, तलाश जारी…
उत्तराखंड के पौड़ी क्षेत्र के एक गांव में विदाई से पहले ही दुल्हन रहस्यमय तरीके से लापता हो गई ,दुल्हन के जीजा की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है,पौड़ी के एक गांव की युवती का शादी समारोह उसके जीजा के गांव में हो रहा था दुल्हन मंगलवार तड़के घर से लापता हो गई जिसके बाद परिवार में हड़कंप बच गया ,परिवार ने युवती को तलाशने की कोशिश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला इसके बाद दुल्हन के जीजा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार रात साली की मेहंदी की रस्म हुई सभी रिश्तेदार शादी समारोह के लिए उनके गांव में पहुंचे हुए थे मंगलवार सुबह जब परिवार के लोग उठे तो देखा की दुल्हन अपने कमरे में नहीं है आसपास भी देखा तो वह कहीं भी नहीं मिली फोन भी स्विच ऑफ था, उन्होंने बताया कि मंगलवार को न्यूतेर के बाद बुधवार को रुद्रप्रयाग से बारात आनी थी,फिलहाल कोतवाली पौड़ी के एएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि दुल्हन के लापता होने पर शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है