कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कैम्पटी पहुंचने पर स्वागत करते नैनबाग मंडल के पदाधिकारी एवं स्थानीय लोग
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी शुक्रवार को कैम्पटी पहुंचने पर नैनबाग मंडल के पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों द्वारा फूल माला एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत सिया कैम्पटी के अन्तर्गत मसूरी चकराता मोटर मार्ग के बढ़ाखाला तोक से प्राथमिक विद्यालय कैम्पटी तक 1.5 कि०मी० मोटर मार्ग सी०सी० निर्माण के सम्बन्ध में ज्ञापन भी सौंपा। जिसपर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए मामले में शीघ्र ही मोटर मार्ग के निर्माण का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का यमुना-मसूरी पेयजल पंपिंग योजना के लिए कैम्पटी वासियों ने आभार प्रकट किया