राज्यपाल गुरमीत सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की शिष्टाचार भेंट, इस दौरान कई मुद्दों पर हुई वार्ता
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री
अमित शाह से की शिष्टाचार भेंट,साथ ही उन्हें गृहमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान राज्यपाल ने गृहमंत्री से वाइब्रेंट विलेज योजना की प्रगति, प्रदेश में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों और होम स्टे के विस्तार के संबंध में चर्चा की।
राज्यपाल और गृहमंत्री के बीच उत्तराखंड पुलिस के आधुनिकीकरण और साइबर चुनौतियों की तैयारियों सहित नरेंद्र नगर स्थित पुलिस ट्रेनिंग अकादमी के आधुनिकीकरण आदि विषयों के संबंध में विस्तृत और सार्थक चर्चा हुई,
इसके साथ ही प्रदेश में मानसून और आपदा प्रबंधन की तैयारी के संबंध में भी वार्ता हुई