ओलंपिक में लक्ष्य सेन की पहली जीत से उत्तराखंड में खुशी की लहर,लक्ष्य सेन ने ग्वाटेमाला के खिलाड़ी केबिन कर्डन को दी करारी शिकस्त
पेरिस ओलंपिक में उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन की पहली जीत से उत्तराखंड में खुशी का माहौल है खेल प्रेमियों और बैडमिंटन संघ से जुड़े लोगों ने उनकी जीत के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बधाई देना शुरू कर दी है,लक्ष्य सेन से ओलंपिक में पदक लाने की बड़ी उम्मीद है
लक्ष्य सेन अपने पहले ओलंपिक में शनिवार शाम पहली बार मैदान में उतरे जहां सुबह से ही प्रशंसक उनके मैच को लेकर उत्सुक दिखे, शाम 7:00 बजे के बाद मैच शुरू होते ही लोगों ने मोबाइल और टीवी स्क्रीन पर आंखें जमा दी खासतौर पर देहरादून के बैडमिंटन अकादमी में इसे लेकर उत्साह देखा गया लक्ष्य सेन ने सीधे सेटों में ग्वाटेमाला के खिलाड़ी केविन कर्डन को शिकस्त दी,
वहीं दूसरे सेट में कुछ समय के लिए वह पीछे चल रहे थे जिसको लेकर प्रसंशक भी थोड़ा मासूम दिखे लेकिन जैसे ही लक्ष्य सेन ने खेल में वापसी की और सीधे सेटों में मैच जीता तो खेलप्रेमियों के चेहरे पर भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी