लोक निर्माण विभाग परिवार ने किया वृक्षारोपण,शहीदों के नाम लगाए सैकड़ों पौधे,दिया जागरूकता का संदेश
देहरादून जनपद–लोक निर्माण विभाग परिवार की तरफ से जनपद देहरादून में सैकड़ो की संख्या में पौधारोपण किया गया और यह पौधारोपण उन शहीदों के नाम पर किया गया जिन्होंने हमारे देश के लिए अपना बलिदान दिया है देश की सुरक्षा में जिन शहीदों ने अपने प्राणों को न्योछावर किया है उन शहीदों की पूर्ण्य आत्मा के नाम लोक निर्माण विभाग परिवार की तरफ से वृक्षारोपण किया गया,
बता दें कि इस दौरान लोक निर्माण विभाग परिवार की तरफ से वृक्षारोपण कर यह भी सुनिश्चित किया गया कि जो पेड़ लगाए जा रहे हैं उनकी किस प्रकार से सुरक्षा की जा सके,कैसे आम जनता को जागरूक किया जा सके,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर्यावरण को बचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों पर चलकर पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके
आमतौर पर किसी आयोजनों के दौरान हमारे द्वारा पेड़ तो लगाए जाते हैं लेकिन उनका रखरखाव नहीं हो पता है जबकि हम जानते हैं कि आज पर्यावरण में इन वृक्षों की वजह से,कंक्रीट जंगलों की वजह से इतना अंतर आता जा रहा है दिन प्रतिदिन हम इस चीज को महसूस भी कर रहे हैं और आय दिन ग्लोबल वार्मिंग का खतरा भी मंडरा रहा है,ऐसे में यही आज हमारा सबसे बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है,
लोक निर्माण विभाग परिवार ने कहा कि हमारे द्वारा यह कोशिश की जाती है कि जो पेड़ हम लगाते हैं उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके और हमारे समाज में रह रहे लोगों को भी पेड़ पौधों की प्रति जागरूक किया जा सके